Tragic Blast at Amla Youth Dies Welding on Petrol Tankers Halted आंवला में पेट्रोलियम टैंकरों पर किया वैल्डिंग, तो होगी कार्रवाई, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Blast at Amla Youth Dies Welding on Petrol Tankers Halted

आंवला में पेट्रोलियम टैंकरों पर किया वैल्डिंग, तो होगी कार्रवाई

Bareily News - आंवला में गुरुवार की शाम पेट्रोलियम टैंकर की वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हुआ। एसडीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि टैंकरों की वेल्डिंग पर रोक लगाई जाए और सभी कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
आंवला में पेट्रोलियम टैंकरों पर किया वैल्डिंग, तो होगी कार्रवाई

आंवला। स्टेशन रोड पर गुरुवार की शाम कान्हा गोशाला के सामने पेट्रोलियम टैंकर वेल्डिंग कराते समय ब्लास्ट से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया था। इस मामले में एसडीएम ने आईओसी, एचपीसी और बीपीसी पेट्रोलियम डिपो के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में पेट्रोलियम टैंकरों की आंवला में वेल्डिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम एन राम ने बताया कि तहसील कार्यालय में हुई मीटिंग में डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि खाली टैंकरों को डिपो की पार्किंग में ही खड़ा कराएंगे। लोडिंग के बाद तत्काल रवाना करेंगे। यदि रात के समय टैंकर आ जाते हैं, तो ट्रांसपोर्टर डिपो के दो किमी परिधि के बाहर टैंकर खड़ा कराने का इंतजाम करेंगे।

अफसरों ने बताया कि आंवला नगर में कोई भी अधिकृत वेल्डर नही हैं। अधिकृत वेल्डर बरेली में है। सभी टैंकर अधिकृत वेल्डर से ही वेल्डिंग कराएंगे। आंवला नगर तथा तहसील क्षेत्र के सभी वेल्डिंग का काम करने वालों को भी नोटिस जारी किए गए है और निर्देशित किया गया है कि वह किसी टैंकर पर वेल्डिंग नहीं करेंगे। कोई ऐसा करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में आईओसी के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक अंशुल अग्रवाल, एपीसीएल मुख्य डिपो प्रबंधक सौरभ सिंह, बीपीसीएल वरिष्ठ डिपो प्रबंधक स्वप्न मांझी, सप्लाई इंस्पेक्टर अरुण वाजपेई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।