Finance Minister Suresh Khanna Critiques Panchayat Meeting Format in Sindhauli Block मंत्री के सवालों के बेबाक जवाबों से जनता ने खोली योजनाओं की पोल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFinance Minister Suresh Khanna Critiques Panchayat Meeting Format in Sindhauli Block

मंत्री के सवालों के बेबाक जवाबों से जनता ने खोली योजनाओं की पोल

Shahjahnpur News - वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सिंधौली ब्लाक की क्षेत्र पंचायत बैठक में भाग लिया। उन्होंने गांव में सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और आवास की उच्च लागत पर सवाल उठाए। खन्ना ने बैठक के आयोजन को लेकर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 4 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
मंत्री के सवालों के बेबाक जवाबों से जनता ने खोली योजनाओं की पोल

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठ कर विपक्षियों के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को सिंधौली ब्लाक की क्षेत्र पंचायत बैठक में शामिल हुए। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में खुलकर लोगों से बात की। पूछा कि गांव में सफाई कर्मी आता है, तो किसी ने भी हाथ नहीं उठाया। फिर बोले कि आवास मिल रहा है, पब्लिक बोली, 20 से 25 हजार रुपया आवास के लिए देना पड़ रहा है। इसके बाद उन्होंने आयोजन को देख कर कहा, मुझे तो लग रहा था कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान और बीडीसी ही होंगे, लेकिन यहां पंडाल लगा कर पूरी सभा का ही आयोजन कर दिया गया।

मंत्री अभी रुके नहीं, बोले कि सिंधौली के बीडीओ तो बहुत बड़े बाजीगर हैं, 17 बिंदुओं का एजेंडा 2 मिनट में पास करा लिया, तो भी इस पंडाल की क्या जरूरत थी। नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि एजेंडे में वह बिंदु होना चाहिए, जिसकी गांव में सबसे ज्यादा जरूरत होती है। फिर वह बोले कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान और बीडीसी को ही भाग लेना चाहिए, यह बैठक आमजन के लिए नहीं होती है। बैठक की एक मर्यादा है, उस मर्यादा का पालन होना बेहद जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।