Preparation for Upcoming Assembly Elections in Sitamarhi Voter List Update and Awareness Campaign अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाएं अभियान, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPreparation for Upcoming Assembly Elections in Sitamarhi Voter List Update and Awareness Campaign

अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाएं अभियान

सीतामढ़ी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। डीएम ने अधिकारियों को मतदाता सूची के अद्यतीकरण के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करने का निर्देश दिया है। 18-19 वर्ष के मतदाताओं को शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाएं अभियान

सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। डीएम ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को मतदाता सूची के अद्यतीकरण के क्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल किए जाने का निर्देश दिया है। शुक्रवार दो मई से ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वहीं अब प्रत्येक महीने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके अलावा सभी ईआरओ एवं एईआरओ के साथ बैठक होगी। मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए चलेगी अभियान : 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को निर्वाचन सूची में शामिल करने के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

बूथ स्तर पर अवेयरनेस ग्रुप भी तैयार की जा रही है। जिससे मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की सूची भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। जिले में 18-19 वर्ष के 30854 मतदाता : गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद सात जनवरी 2025 के बाद जिले के आठों विधान सभा में 18-19 वर्ष के 30854 मतदाताओं की संख्या है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26847 है। जबकि सर्विस वोटर की संख्या 2631 है। वहीं 18682 वंचित मतदाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया गया है। वहीं 5261 मृत मतदाताओं का नाम विलोपित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।