Father Seeks Police Protection for Daughter s Wedding Amid Security Concerns बेटी की बारात शांति से चढ़ने को एसपी से गुहार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFather Seeks Police Protection for Daughter s Wedding Amid Security Concerns

बेटी की बारात शांति से चढ़ने को एसपी से गुहार

Sambhal News - गांव करिया खेड़ा बगुर्रा निवासी छत्रपाल वाल्मीकि ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि पांच माह पहले उनकी भतीजी की शादी में असामाजिक तत्वों ने बारात चढ़ने से रोका था। उनकी बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की बारात शांति से चढ़ने को एसपी से गुहार

थाना क्षेत्र के गांव करिया खेड़ा बगुर्रा निवासी छत्रपाल वाल्मीकि ने अपनी बेटी की शादी में बारात चढ़ाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि पांच माह पहले उनके भाई की बेटी की शादी में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात चढ़ने से रोक दिया था, जिससे उन्हें भय है कि ऐसी ही स्थिति उनकी बेटी की शादी में भी उत्पन्न हो सकती है। छत्रपाल की पुत्री गीता की बारात 5 मई को सादतबाड़ी से आनी है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ लोग फिर से विघ्न डाल सकते हैं, जिससे सामाजिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। शिकायत मिलने पर थाना जुनावई पुलिस ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने छत्रपाल को आश्वस्त किया कि बारात चढ़ाने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और सभी से सहयोग लिया जा रहा है। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता से वार्ता की गई है। गांव में इस समय कोई तनाव नहीं है। फिर भी एहतियातन पुलिस ग्रामीणों से संपर्क में है और शांति से बारात चढ़वाने में मदद की जाएगी। वहीं छत्रपाल ने कहा कि पिछली घटना से डरे हुए हैं। लेकिन पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद थोड़ा भरोसा हुआ है। उम्मीद है इस बार मेरी बेटी की बारात शांति से चढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।