छात्रा की पिटाई मामले में शिक्षक ने छात्रा के पिता पर लगाए आरोप
उजियारपुर के बलभद्रपुर मकतब में छात्रा की पिटाई के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी शिक्षक अब्दुल करीम ने पुलिस को आवेदन दिया कि छात्रा के पिता ने स्कूल में उत्पात मचाया। 30 अप्रैल को घटना के दौरान,...

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मकतब में छात्रा की पिटाई मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी शिक्षक अब्दुल करीम ने पुलिस को आवेदन देकर छात्रा के पिता सहित अन्य लोगों द्वारा स्कूल में उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में उजियारपुर थाना को ऑनलाइन आवेदन देकर बताया की घटना के दिन यानी 30 अप्रैल को वे एचएम के प्रभार में थे। इसी बीच अचानक कुछ लोग स्कूल में प्रवेश कर स्कूल की आवश्यक दस्तावेेज को फाड़ कर नष्ट करने लगे। इसपर जब उनके द्वारा ऐसा करने का वजह पूछा तो उन लोगो ने गाली गलौज देकर मारने पर उतारू हो गए।
उधर मामले में उजियारपुर एसएचओ ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष से आवेदन नही मिला है। लेकिन प्रारंभिक सूचना में शिक्षक ने छात्रा को किसी लड़के के साथ प्रेमलाप करने से नाराज हो छात्रा के परिजन को बुला कर सारी जानकारी दिया। इसी दौरान छात्रा की पिटाई कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।