Vasta Vesh and Classroom Decoration Competition Held at Subhash Chandra Kadambari Saha Saraswati Shishu Vidya Mandir वाटिका खंड में कक्षा अरुण, शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ और विद्या मंदिर खंड में कक्षा आठ रहा प्रथम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsVasta Vesh and Classroom Decoration Competition Held at Subhash Chandra Kadambari Saha Saraswati Shishu Vidya Mandir

वाटिका खंड में कक्षा अरुण, शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ और विद्या मंदिर खंड में कक्षा आठ रहा प्रथम

शनिवार को सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वास्ता वेश और कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। निर्णायक मंडली ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 4 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
वाटिका खंड में कक्षा अरुण, शिशु मंदिर खंड में कक्षा चतुर्थ और विद्या मंदिर खंड में कक्षा आठ रहा प्रथम

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वास्ता वेश व कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की वाटिका, शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की छात्र छात्राओं के बीच आयोजित वास्ता वेश व कक्षा सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में शुभम कुमार केसरी, कुणाल कुमार एवं अंकित कुमार जयसवाल नें सभी कक्षाओं का मूल्यांकन कर अंक बांटा। सभी कक्षा के आचार्यो ने अपनी अपनी कक्षा के भैया बहनो का वस्ता वेश तथा अन्य सामग्री की जांच किया। वाटिका खंड में प्रथम स्थान कक्षा अरुण, कक्षा प्रथम द्वितीय जबकि कक्षा प्रभात को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

शिशु मंदिर खंड में प्रथम स्थान कक्षा चतुर्थ, द्वितीय स्थान कक्षा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्या मंदिर खंड में कक्षा आठ को प्रथम, कक्षा सात को द्वितीय स्थान तथा कक्षा छह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार, कुणाल कुमार, संजीव कुमार, सावन कुमार, अजीत कुमार मंडल, युवराज कुमार, कुमारी कंचन झा, मेनका झा, अनामिका कुमारी, सोनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, रिया यादव एवं सविता देवी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।