बिजली चोरी में 12 उपभोक्ताओं पर केस दर्ज
Ghazipur News - गाजीपुर में विजिलेंस और बिजली विभाग ने शुक्रवार को सुबह मॉर्निंग रेड किया, जिससे बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। टीम ने कई मोहल्लों में छापेमारी कर 12 लोगों को पकड़ा और उनके खिलाफ...

गाजीपुर। नगर में विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग रेड किया। मॉर्निंग रेड से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने शहर के तिलकनगर कॉलोनी, रायगंज, महुआबाग, बर्बरहना समेत दर्जनों मोहल्लों में जबरदस्त छापेमारी की। टीम ने मौके पर 12 लोगों को चोरी करते पकड़ा जिसके बाद उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सात ऐसे उपभोक्ताओं पर दोबारा एफआईआर की गई, जिनपर पहले से राजस्व निर्धारण बकाया था। अधिकारियों ने साफ किया है कि बकाया न जमा करने वालों और बिजली चोरों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त रेड में अधिशाषी अभियंता नगर द्वितीय गोपाल सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव और विजिलेंस के जेई अजय पटेल सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी व बकाया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ रेड अभियान लगातार जारी रहेगा और पकड़े जाने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।