हाफिज सईद ही नहीं, सेना को मोदी की 'खुली छूट' से सहम गए ये 8 आतंकी; पाकिस्तान ने छिपाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हरी झंडी मिलते ही भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में जुट गई है। प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि आतंकियों को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ निकाला जाएगा और उसे सजा दी जाएगी।

पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भारतीय सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट मिल गई है। इसके बाद से पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मन और आतंकियों के आका हाफिज सईद परेशान हो उठा है। इन दिनों सुरक्षित ठिकाने की तलाश में है। आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान उसे काफी मदद कर रहा है। हालांकि, हाफिज सईद अकेला नहीं है। लश्कर के आधा दर्जन से अधिक आतंकवादियों को पाकिस्तान ने भारतीय सेना की कार्रवाई की डर से छिपा दिया है।
सूत्रों के अनुसार इन आतंकियों में लश्कर का सर्वोच्च कमांडर हाफिज सईद, जाकिर रहमान लखवी, प्रवक्ता गजनवी, कश्मीर ऑपरेशन का चीफ यूसुफ मुजम्मिल, पूरे भारत में ऑपरेशन चलाने का नेतृत्व करने वाला आजम चीमा, लश्कर का जम्मू प्रभारी उमर सोफियान, कश्मीर प्रभारी अबू अनस के साथ-साथ मुख्य समन्वयक हुजैफा हाजी और अब्दुल अजीज अल्वी का नाम शामिल है।
इन सभी आतंकियों को सबसे अधिक भय भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दे दी है।
सटीक हमले की तैयारी में भारतीय सेना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हरी झंडी मिलते ही भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में जुट गई है। प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि आतंकियों को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ निकाला जाएगा और उसे सजा दी जाएगी। भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, लंबी दूरी के मिसाइल हमलों जैसे कई विकल्पों पर विचार कर रही है।
भारत के पास राफेल जैसे 4.5-जनरेशन फाइटर जेट्स और एयर-टू-ग्राउंड हमलों में सक्षम मिसाइल सिस्टम हैं। ये दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए हाल ही में अपना हवाई क्षेत्र पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया है। यह प्रतिबंध 23 मई तक लागू रहेगा। अब कोई भी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक विमान भारतीय वायुक्षेत्र का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।