आपको बड़ी मोहब्बत हो गई उससे; सीमा हैदर पर हंसते हुए क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच सीमा हैदर का मामला भी लगातार सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की जा रही है। इस बीच ओवैसी ने उनको लेकर एक बयान दे दिया है।

India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले को लेकर भारत पाकिस्तान में जारी टेंशन के बीच नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं हालांकि उनके वकील एपी सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को लेकर जो आदेश दिया है, वह सीमा हैदर के मामले में लागू नहीं होता क्योंकि उसका केस कोर्ट में लंबित है और उसके सारे दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास हैं। इस बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने ये बयान सीमा हैदर को लेकर ही दिया है।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे भारत से वापस पाकिस्तान भेजे गए लोगों के डेटा को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया था कि जो लोग भारत से पाकिस्तान भेजे गए क्या केंद्र सरकार को उनका डेटा रिलीज करना चाहिए। इस पर ओवैसी ने कहा, वो छोड़ो भाई, वह बच्ची जो यहां आकर बैठ गई बच्चों को लेकर उसको लेकर तुम पूछ नहीं रहे। उन्होंने कहा, वो आकर बैठ गई, वो किस्सा क्या है वो। उन्होंने पत्रकारों से कहा, तुम लोगों को बड़ी मोहब्बत हो गई उससे, उसके बारे में पूछ नहीं रहे। देखो ये हंस रहा है।
सीमा हैदर चुप, वकील ने की पाकिस्तान ना भेजने की अपील
बता दें, इस पूरे मसले पर सीमा हैदर ने खुद इस मामले में चुप्पी साध रखी है। पिछले 10 दिनों से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी नहीं डाला है। वहीं इससे पहले सीमा हैदर के वकील ने कहा था कि उनके साथ दया दिखाई जानी चाहिए, क्योंकि वह भारत की बहू हैं। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। वह 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी और अब सचिन मीणा के साथ शादी कर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है। दोनों की हाल में एक बेटी भी हुई है। बता दें केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को महीना खत्म होने से पहले भारत छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही सीमा हैदप को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग उठ रही थी।
उनके वकील ए पी सिंह ने कहा, सीमा ने पाकिस्तान में रहते हुए हिंदू धर्म अपना लिया था और नेपाल और भारत में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक भारतीय से शादी कर ली थी। इसलिए अब वह भारत की बहू हैं और लोगों को उनके प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ लोग पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीमा को निशाना बना रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए।