Review of Social Welfare Schemes in Gumla Under DDC Dileshwar Mahto डीडीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsReview of Social Welfare Schemes in Gumla Under DDC Dileshwar Mahto

डीडीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

फोटो नं. 2 बैठक करते डीडीसी दिलेश्वर महतो व अन्यडीडीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षाडीडीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्व

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 2 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
डीडीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

गुमला प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। डीडीसी ने महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित योजनाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिये। पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत व आधार सत्यापित लाभूकों की संख्या,वजन-माप,गृह भ्रमण,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,कुपोषण,सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित बाल संरक्षण इकाइ्र के तहत चल रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की। और पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा अद्यतन करने व सभी बच्चों के परिजनों के आधार अपलोड करने का निर्देश दिया। महिला पर्यवेक्षिकाओं को गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।

इसी कड़ी में डीडीसी ने मातृ वंदना योजना,सावित्रिबाई फूले किशोरी समृद्धि व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता पर जोर दिया। और सभी सीडीपीओं को लक्ष्य निर्धारित कर पात्र लाभूकों को जोड़ने के निर्देश दिये। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रो की मरम्मती,नवीनीकरण,शौचालय,बिजली-पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पालकोट,बसिया व सिसई के कई आंगनबाड़ी केंद्रो में खराब पड़े चापानल को दुरूस्थ कर को कहा। बैठक में सभी प्रखंडो के सीडीपीओ ने वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से भाग लिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य पदाधिकारी-कर्मी बैठक में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।