अखड़ा संस्कृति आदिवासी समाज का आत्मा है: मंत्री लिंडा
फोटो नं.11 संबोधित करते मंत्री चमरा लिंडा फोटो नं.11 संबोधित करते मंत्री चमरा लिंडाफोटो नं.11 संबोधित करते मंत्री चमरा लिंडाफोटो नं.11 संबोधित करते मं

विशुनपुर प्रतिनिधि। प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करमटोली गांव स्थित सरना स्थल में बैगा विश्राम उरांव,पुजार बुधराम उरांव द्वारा मां सरना की पूजा की गयी। मौके पर समाज के लोगों के बीच सरना फूल एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इधर प्रखंड स्तरीय सरहुल पूजा समिति की अगवाई में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा पूर्व सांसद समीर उरांव शिवराम कश्यप सहित प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में खोड़हा दल शोभा यात्रा में शामिल हुए । सरना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में शामिल लोगों का उत्साह चरम पर था।
हर पांव सड़कों पर थिरकते नजर आए ।लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ नाचते हुए बिरसा बाग पहुंचे जहां मंच कार्यक्रम उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खोड़हा दल को पुरस्कृत किया गया। मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि अखड़ा संस्कृति से जुड़कर हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा सरहुल पर्व हमें आपसी-भाईचारगी का संदेश देता है। सरहुल पर्व में पहान-पुजार गांव की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। जिस तरह पेड़-पौधे अपने पुराने पत्ते को छोड़ नये पत्ते और हरियाली देती है। ठीक उसी प्रकार सरहुल पर्व भी हमें गांव में सुख-शांति देने का काम करती है। सरहुल महोत्सव हमारी पौराणिक संस्कृति है। जरूरत है हमें इसे संजोने की। उन्होंने कहा कि एक भवन बनाया जाएगा जहां रहकर हमारे क्षेत्र का विद्यार्थी आईपीएस की तैयारी कर सकेंगे। निवेदन करते हुए उन्होंने समाज को लोगों को नशापन से दूर रहने की बात कही। मौके पर शिवराम कच्छप,भिखारी भगत,महेंद्र भगत,आलोक बागे,जतरु उरांव,संजू उरांव,बालेश्वर उरांव,बिरसाय उरांव,बसनु उरांव,पवन उरांव,समित का अध्यक्ष करमचंद उरांव,सचिव प्रकाश उरांव,कमलेश उरांव,नेल्सन उरांव,चंद्रेश उरांव,मानित उरांव,नीरज उरांव,चरण उरांव,बिपुल उरांव,इंद्रजीत उरांव,विजय कुमार उरांव,सोमा उरांव,सहित हजारों की संख्या में उत्सव में शामिल लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।