Police Rescue 14-Year-Old Girl Abducted in Fulwaria Reunite with Family अपहृत किशोरी बथुआ बाजार बस पड़ाव से बरामद, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Rescue 14-Year-Old Girl Abducted in Fulwaria Reunite with Family

अपहृत किशोरी बथुआ बाजार बस पड़ाव से बरामद

कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंपी गई बथुआ बाजार बस पड़ाव से अपहृत एक किशोरी (14 साल) को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद उसे आवश्यक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 2 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
 अपहृत किशोरी बथुआ बाजार बस पड़ाव से बरामद

कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंपी गई पिता ने थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार बस पड़ाव से अपहृत एक किशोरी (14 साल) को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद उसे आवश्यक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से आदेश मिलने पर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने के बाद उसके पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि बथुआ बाजार बस स्टैंड पर उक्त किशोरी कहीं जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद पुष्टि हुई कि यही वह किशोरी है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने किशोरी को थाने लाकर पूछताछ की और चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। किशोरी की सकुशल वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।