Senior Citizens Social Organization Reappoints Chaudhary Charan Singh as President Amid National Security Concerns चरण सिंह चौथी बार बने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsSenior Citizens Social Organization Reappoints Chaudhary Charan Singh as President Amid National Security Concerns

चरण सिंह चौथी बार बने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष

हरिद्वार,संवददाता। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बैठक कर चौधरी चरणसिंह चौथी बार अध्यक्ष मनोनीत किया। संगठन में शामिल सभी सदस्यों ने जनता और वरिष्ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 2 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
चरण सिंह चौथी बार बने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष

हरिद्वार,संवददाता। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बैठक कर चौधरी चरण सिंह को चौथी बार अध्यक्ष मनोनीत किया। संगठन के सदस्यों ने उनके कार्यों की सराहना की। बैठक में पहलगाम में पर्यटकों की हत्याओं पर संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। पदाधिकारियों ने कहा कि सारा देश सरकार के साथ है। संगठन आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा देने की सरकार से मांग करता है ताकि आतंकियों और मददगारों को सबक मिल सके। बैठक में गिरधारी लाल, रामबचन गुप्ता, संतराम, सुखवीर सिंह, शिव बचन, प्रेम कुमार, एसएन बत्रा, एपी गौड़, चौपाल सिंह, विद्यासागर, हरदयाल अरोड़ा, सुंदरलाल, शिव कुमार, अशोक पाल, एससीएस भास्कर, डॉ. रमेश कुमार, केपी शर्मा, पीसी धीमान, बाबूलाल, शिवचरण, महेंद्र शर्मा, सतपाल चांदना, महेन्द्र सिंह, सुभाष ग्रोवर, महेशचंद त्यागी, जगराम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।