India to ask global multilateral agencies to review loans grants to Pakistan पाकिस्तान को कहीं का भी नहीं छोड़ेगा भारत, तनाव के बीच आर्थिक संकट में ढकेलने की तैयारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia to ask global multilateral agencies to review loans grants to Pakistan

पाकिस्तान को कहीं का भी नहीं छोड़ेगा भारत, तनाव के बीच आर्थिक संकट में ढकेलने की तैयारी

विश्व बैंक ने जनवरी 2025 में पाकिस्तान के लिए 20 अरब डालर के ऋण पैकेज को मंजूरी दी, जो नकदी संकट से जूझ रहे इस देश के लिए अहम राहत है। यह पैकेज आर्थिक स्थिरता, बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Niteesh Kumar भाषाFri, 2 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को कहीं का भी नहीं छोड़ेगा भारत, तनाव के बीच आर्थिक संकट में ढकेलने की तैयारी

भारत, पाकिस्तान की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ने की तैयारी में है। नई दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) सहित वैश्विक एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज की समीक्षा करने के लिए कहा है। सरकारी सूत्र ने कहा, 'हमने सभी बहुपक्षीय एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋण और सहायता की समीक्षा करने की मांग की है।' पिछले महीने पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद भारत पड़ोसी देश को कूटनीतिक रूप से घेरना चाहता है। एजेंसियों ने पहलगाम में हुए नरसंहार के पीछे तीन पाकिस्तानी नागरिकों सहित पांच आतंकवादियों की पहचान की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

ये भी पढ़ें:आर्मी स्कूल से लेकर मेडिकल वेबसाइट तक, पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक फेल
ये भी पढ़ें:नौकरी या पैसा नहीं; पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी ने की एक मांग

आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड 9 मई को बढ़े हुए वित्त पोषण की समीक्षा के लिए पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलने वाला है। आईएमएफ बोर्ड अपने जलवायु लचीलापन ऋण कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को दिए जाने वाले 1.3 अरब डॉलर के ऋण का मूल्यांकन करेगा। इसके अलावा मौजूदा 7 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज की समीक्षा भी की जाएगी। एशियाई विकास बैंक ने 31 दिसंबर, 2024 तक पाकिस्तान को कुल 43.4 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण, अनुदान और तकनीकी सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है। विश्व बैंक ने जनवरी 2025 में नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए 20 अरब डालर के ऋण पैकेज को मंजूरी दी थी।

शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बैन

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच उठाया गया। भारत में चैनल को खोलने पर संदेश आ रहा है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट देखें।’ सरकार ने इस सप्ताह के शुरू में भारत के बारे में झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। पहलगाम हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी कड़ी आपत्ति भी जताई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने उठाए कई कदम

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए। सबसे प्रमुख कदम 1960 के सिंधु जल समझौते को निलंबित करना है, जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और कृषि के लिए अहम है। भारत ने अटारी-वाघा सीमा चौकी बंद कर दी और पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए, उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया। पाकिस्तानी दूतावास बंद करने और उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का फैसला लिया गया। पाकिस्तानी राजनयिकों, रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को एक सप्ताह में भारत छोड़ने को कहा गया। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। डिजिटल क्षेत्र में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और कई X हैंडल्स पर प्रतिबंध लगाया गया।