Amid India Pakistan tension Pak PM Shehbaz Sharif urges Ambassador of UAE, Qatar and saudi arabia to help against war मुस्लिम देशों ने नहीं दिया भाव तो पाक PM को ही आना पड़ा आगे, एक ही दिन 3 राजनयिकों से गिड़गिड़ाए, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid India Pakistan tension Pak PM Shehbaz Sharif urges Ambassador of UAE, Qatar and saudi arabia to help against war

मुस्लिम देशों ने नहीं दिया भाव तो पाक PM को ही आना पड़ा आगे, एक ही दिन 3 राजनयिकों से गिड़गिड़ाए

इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान का अतीत चरमपंथी समूहों से जुड़ा रहा है और इस वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादFri, 2 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम देशों ने नहीं दिया भाव तो पाक PM को ही आना पड़ा आगे, एक ही दिन 3 राजनयिकों से गिड़गिड़ाए

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी हुई है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत उस पर हमला बोल सकता है। ये डर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ऐलान से उपजा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकी चाहे पाताल में छिपे हों, उसे ढूंढ़कर मिट्टी में मिलाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया किया जाएगा। पाकिस्तान ने इसी वजह से PoK में दस दिनों के लिए लिए मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा वहां सभी नागरिकों को दो महीने का राशन भी जमा कर रखने को कहा गया है। बच्चों के आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के विदेश मंत्री और अन्य मंत्रियों ने मुस्लिम देशों के सामने गुहार लगाई कि वो पाकिस्तान की मदद करें और भारत को रोकें कि वह सिंधु जल समझौता स्थगित ना करे और पाक पर किसी भी तरह का हमला न करे लेकिन चीन के अलावा किसी भी बड़े देश ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन नहीं किया है। अब हालात ऐसे हैं कि वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।

आज भी तीन राजनयिकों से लगाई गुहार

गुरुवार को शहबाज शरीफ जहां चीनी राजनयिक और कतर के अमीर से इस बावत गुहार लगाते दिखे, वहीं आज दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने मुस्लिम देशों के राजनयिकों से भी गुहार लगाई। अमूमन प्रधानमंत्री ऐसे मामलों में विदेशी राजनयिकों से मुलाकात कम ही करते हैं और अक्सर विदेश मंत्री ही उनसे मुलाकात करते हैं लेकिन भारत के खौफ और विदेशों से उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद शहबाज शरीफ ने आज खुद तीन देशों के राजनयिकों से मुलाकात की।

भारत को कार्रवाई करने से रोकें: पाक

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने शुक्रवार को कुवैत के राजदूत नासिर अब्दुलरहमान जस्सर से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का भी उल्लेख किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी ताकि भारत की कार्रवाई को रोका जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने इस दौरान आतंकवाद से अपने देश में हुए नुकसान का भी रोना रोया और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश को 90,000 से अधिक लोगों की जान गई है और 152 अरब डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:तब तक पाकिस्तान न भेजें, जब तक... सुप्रीम कोर्ट से कश्मीर के परिवार को मिली राहत
ये भी पढ़ें:भारत को रोक लो; कांपे पाकिस्तान के हाथ-पांव, अब हर दरवाजे करता फिर रहा मिन्नतें
ये भी पढ़ें:डेडलाइन खत्म; भारत में फंसे रह गए कई पाकिस्तानी, अब कैसे जाएंगे वापस
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाक, POK में लोगों को दिया राशन इकट्ठा करने का आदेश

बहुत मुश्किल से संभाल रहे देश के हालात: पाक पीएम

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम शहबाज शरीफ ने कुवैत के राजदूत के अलावा पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मलिकी और संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत हमाद ओबैद इब्राहिम सलेम अल-ज़ाबी से भी शुक्रवार को मुलाकात की और इन सभी से गुहार लगाई कि वे भारत पर दवाब बनाएं कि वो पाकिस्तान पर हमला न करें। इस दौरान शरीफ ने कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो उनका देश ऐसी किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। शरीफ ने यह भी कहा कि वो बहुत मुश्किल से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत IMF और ADB में भी हस्तक्षेप कर आर्थिक प्रहार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।