Stop India Pakistan is trembling in its hands and feet now it is pleading at every door भारत को रोक लो; कांपे पाकिस्तान के हाथ-पांव, अब हर दरवाजे करता फिर रहा मिन्नतें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Stop India Pakistan is trembling in its hands and feet now it is pleading at every door

भारत को रोक लो; कांपे पाकिस्तान के हाथ-पांव, अब हर दरवाजे करता फिर रहा मिन्नतें

पहलगाम हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से घबराया पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर फरियादी बन गया है। अपनी नाकामी और आतंकवाद को छिपाने के लिए वह चीन, कतर से लेकर स्लोवेनिया तक से मिन्नतें करता फिर रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
भारत को रोक लो; कांपे पाकिस्तान के हाथ-पांव, अब हर दरवाजे करता फिर रहा मिन्नतें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस बार भारत ने सीधा ऐलान कर दिया कि अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब निर्णायक और कठोर होगा। भारत की इस नीति से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। नतीजा ये है कि इस्लामाबाद ने दुनिया भर के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं और अब भारत को रोकने की गुहार लगाता फिर रहा है।

डॉन की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को चीन के राजदूत से लेकर कतर के अमीर तक हर किसी के सामने ये रोना रोया कि भारत ने सिंधु जल संधि को हथियार बना लिया है। उन्होंने कहा कि भारत का रवैया आक्रामक है और इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा है। लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने की अपनी पुरानी नीति से अब तक बाज नहीं आया है, और अब जब भारत ने कड़ा रुख अपनाया है तो खुद को बचाने के लिए मिमियाने लगा है।

स्लोवेनिया से भी मांगी मदद की गुहार

इसके अलावा, पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तानजा फाजोन से भी बातचीत की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकात में भी इस डर का साफ असर दिखा। दोनों नेताओं ने माना कि भारत का उकसाने वाला रवैया पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए खतरा है। यानी डर इतना है कि बातचीत में सिर्फ भारत ही गूंजता रहा। उधर, आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने भी तेज और निर्णायक जवाब की बात की, लेकिन सवाल ये है कि जब खुद पाकिस्तान की जमीन से आतंकी गतिविधियां चलती हैं, तो जवाब किससे चाहिए?

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, सेना की वेबसाइट हैक करने की नाकाम कोशिश
ये भी पढ़ें:तब तक पाकिस्तान न भेजें, जब तक... सुप्रीम कोर्ट से कश्मीर के परिवार को मिली राहत
ये भी पढ़ें:हाफिज ही नहीं, सेना को मोदी की 'खुली छूट' से सहम गए ये 8 आतंकी; पाक ने छिपाया

गुम है पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी वही पुराना राग अलापाते हुए कहा कि भारत के पास सबूत नहीं है। मगर दुनिया अब पाकिस्तान की इन दलीलों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने माना कि भारत हमला कर सकता है और पाकिस्तान तैयार है। लेकिन सवाल है कि अगर तैयार हो तो इतनी घबराहट क्यों? भारत ने साफ किया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ एक्शन सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहेगा। ऐसे में भारत के तेवर से पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।