कोयंबटूर और धनबाद के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल से कोयंबटूर से धनबाद के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर से हर शुक्रवार को चलेगी और धनबाद तीसरे दिन...

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छूट्टियों के दौरान ट्रेनों में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर कोयंबटूर से धनबाद के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर धनबाद ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक स्पेशल 2 से 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुड़ा ,राउरकेला, हटिया, मुरी और और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों में रुकती हुई तीसरे दिन 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 06064 धनबाद कोयंबटूर ग्रीष्मकालीन सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 मई से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को 06.00 बजे धनबाद खुलेगी और यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों में रुकती हुई तीसरे दिन 03.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के परिचालन से झारखंड ,ओड़िशा के यात्रियों को दक्षिण क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को पहुंचने में सहुलियत होग। संतरागाछी में एनआई कार्य को रद्द रहेंगी 46 ट्रेनें: दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के तथा इस स्टेशन में यात्रियों को विश्वस्तरीय स्टेशनों जैसी के अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए संतरागाछी के में एनआई कार्य के लिए लाईन ब्लॉक की तैयारी चल रही है। एनआई कार्य के लिए 10 से 18 मई तक हावड़ा और संतरागाछी से होकर चलने वाली लंबी दूरी तय करने वाली तथा चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 46 ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं 3 ट्रेनों को री शिड्युल होकर चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस 10 मई को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस 10 मई को रद्द रहेगी। इसी प्रकार हावड़ा राउरकेला और हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मई को 3-3 घंटे री शिड्युल होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।