International Principal Conference in Lucknow Innovative Education Techniques and Emotional Connections in Teaching बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होना जरूरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Principal Conference in Lucknow Innovative Education Techniques and Emotional Connections in Teaching

बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होना जरूरी

Lucknow News - लखनऊ में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में शिक्षकों ने शिक्षा के नए रूप, नवीन शैक्षिक तकनीकों और उपकरणों पर चर्चा की। सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा में रचनात्मक बदलाव लाना है। वक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होना जरूरी

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन (आईसीपी) के दूसरे दिन शनिवार को देश विदेश से आए प्रधानाचार्य व शिक्षाविदों ने शिक्षा के नये रूप को विकसित करने की पद्धति, नवीन शैक्षिक तकनीकों, नवीन शैक्षिक उपकरणों एवं टीचिंग एड्स पर अनुभव साझा किये। सीएमएस प्रेसीडेन्ट डॉ. रोजर किंगडन ने कहा कि सम्मेलन का लक्ष्य यही है कि शिक्षा पद्धति में रचनात्मक बदलाव होना चाहिए। बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होना आवश्यक है। शिक्षक न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान दें। बल्कि उनकी जिज्ञासाओं व उलझनों को भी सुलझायें। सीएमएस की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुष्मिता घोष ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही छात्रों को समाज का एक आदर्श नागरिक बनायेगी।

सीएमएस गोल्फ सिटी कैम्पस, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों ने ‘द पास्ट, प्रजेन्ट एण्ड फ्यूचर ऑफ स्कूल लीडरशिप थीम पर अपने विचार रखे। गूगल फॉर एजूकेशन इण्डिया के हेड संजय जैन ने कहा कि एआई शिक्षा में कान्तिकारी बदलाव का टूल है। जो छात्रों की जिज्ञासाओं का तुरन्त ही सटीक समाधान प्रस्तुत करता है। इसके माध्यम से छात्र अपनी रूचि के विषयों में गहरी से गहरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि समय की मांग है कि शिक्षा छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का माध्यम बननी चाहिए। इन्हीं विचारों को मूर्तरूप देने लखनऊ की सरजमीं पर प्रख्यात शिक्षक व शिक्षाविद् पधारे हैं। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि रविवार को परिचर्चा के सम्मेलन का समापन होगा। सम्मेलन में की-नोट एड्रेस, पैनल डिस्कशन, वर्कशाप, केस स्टडी एवं पेपर प्रजेन्टेशन के माध्यम से शिक्षा पद्धति में क्रान्तिकारी बदलाव की रूपरेखा तय की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।