अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में डीएसए अमरोहा ब्लू व डीएसए मुरादाबाद ब्लू ने जीते मैच
Moradabad News - मुरादाबाद। आईएफटीएम में यूपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शनिवार को दो

आईएफटीएम में यूपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शनिवार को दो मैच खेले गए। इस मौके यूपीसीए के सेलेक्टर संजीव जखमौला और सर्वेश भटनागर ने खिलाड़ियों की बारीकियां देखीं। पहले मैच में डीएसए अमरोहा ब्लू ने डीएसए मुरादाबाद ब्लू को हराया। दूसरे मैच में डीएसए संभल ने डीसीए रामपुर को हराया। पहले मैच में डीएसए अमरोहा ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 299 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए मुरादाबाद ब्लू 5 विकेट खोकर 278 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में डीएसए संभल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 7 विकेट खोकर 320 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए रामपुर 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस अवसर पर विजय गुप्ता, नितिन गुप्ता, बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, वैभव त्रिवेदी, डॉ़ कुशल पाल सिंह, नज़ाकत अली, मौ़ हसीन, आलम ख़ान, सतेंद्र कुमार, जेपी सिंह, मौहम्मद शाहिद, शमशाद अल्वी व अन्य कोच रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।