Registration for PG Session 2024-26 Begins on May 5 at BRABU पीजी सत्र 2024-26 के छात्रों का कल से जमा होगा पंजीयन शुल्क, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRegistration for PG Session 2024-26 Begins on May 5 at BRABU

पीजी सत्र 2024-26 के छात्रों का कल से जमा होगा पंजीयन शुल्क

मुजफ्फरपुर में, बीआरए बिहार विवि ने पीजी सत्र 2024-26 के छात्रों का पंजीयन शुल्क 5 मई से जमा करने का निर्देश दिया है। पंजीयन शुल्क 200 रुपये और प्रवजन शुल्क 150 रुपये होगा। छात्रों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
पीजी सत्र 2024-26 के छात्रों का कल से जमा होगा पंजीयन शुल्क

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीजी सत्र 2024-26 के छात्रों का पांच मई से पंजीयन शुल्क जमा होगा। बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने शनिवार को इसको लेकर संबंधित विभागाध्यक्ष व कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश दिया है। विवि में पीजी सत्र 2024-26 का फॉर्म भरने को लेकर पहले शिड्यूल जारी कर दिया था। इसे लेकर छात्र असमंजस में थे। बाद में इसे संशोधित किया गया है। अब पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके बाद फॉर्म भराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि सभी विभागाध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य पंजीयन शुल्क की सत्यापित कॉपी यूएमआईएस कार्यालय में भी जमा करेंगे। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिशन अप्रैल के पहले सप्ताह तक लिया गया है।

आधिकारिक तौर पर 16 अप्रैल से सभी पीजी विभाग और कॉलेजों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। विवि की ओर से अब छात्र-छात्राओं के रॉल नंबर जारी किए जा रहे हैं। जून तक पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा कराने की योजना है ताकि सत्र पटरी पर आ सके। हालांकि, छात्र-छात्राओं में इसको लेकर आक्रोश है। उनका कहना कि कक्षा चलती नहीं और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाती है। वहीं, विवि परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश देते हुए कहा है कि 13 मई तक पंजीयन शुल्क जमा होगा। पंजीयन शुल्क 200 रुपये और प्रवजन शुल्क 150 रुपये देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।