Central University of South Bihar Celebrates Ambedkar Jayanti with 15-Day Event and Competitions सामाजिक परिवर्तन लाने में आंबेडकर का योगदान अद्वितीय: वीसी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCentral University of South Bihar Celebrates Ambedkar Jayanti with 15-Day Event and Competitions

सामाजिक परिवर्तन लाने में आंबेडकर का योगदान अद्वितीय: वीसी

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय विशेष पखवाड़े का समापन हुआ। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विजेताओं को संबोधित किया और डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 3 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक परिवर्तन लाने में आंबेडकर का योगदान अद्वितीय: वीसी

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष 15 दिवसीय पखवाड़े का विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को संबोधित किया और प्रतियोगिता के निर्णायकों को सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि संविधान के निर्माण और भारत में सामाजिक परिवर्तन लाने में डॉ. बी.आर. आंबेडकर का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी याद दिलाई कि वे बाबा साहेब के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें ताकि एक सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण हो जो सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त हो।

एसएलजी के डीन प्रो. अशोक कुमार ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सुधारों में डॉ. बी.आर. आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. पूनम कुमारी ने इस दो सप्ताह की अवधि के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पखवाड़े के दौरान निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग और नारा बनाने की प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ कई ऑनलाइन व्याख्यान, कार्यशालाएं और पैनल चर्चाएं भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर प्रो पवन कुमार मिश्रा, प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, मणि प्रताप, डॉ. अनुराग अग्रवाल और डॉ. चंदना सूबा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।