LS College s Smart Classrooms Lack Resources Despite Construction Progress पांच स्मार्ट क्लास तो बन रहे मगर अबतक नहीं दिये गये संसाधन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLS College s Smart Classrooms Lack Resources Despite Construction Progress

पांच स्मार्ट क्लास तो बन रहे मगर अबतक नहीं दिये गये संसाधन

एलएस कॉलेज में पांच स्मार्ट क्लास का निर्माण हो रहा है, लेकिन अब तक संसाधनों की कमी है। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के अधीक्षण अभियंता सचिन कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
पांच स्मार्ट क्लास तो बन रहे मगर अबतक नहीं दिये गये संसाधन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में पांच स्मार्ट क्लास तो बन रहा मगर उसमें अबतक संसाधन नहीं दिया गया है। एलएस कॉलेज में शनिवार को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के निरीक्षण में यह सामने आया। प्राचार्य ने मांग की कि बिना सहयोगी सामग्रियों के स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग संभव नहीं है। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता सचिन कुमार ने कॉलेज में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया और योजना से जुड़े संवेदकों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल कॉलेज की भौतिक संरचना में सुधार होगा, बल्कि छात्रों की शिक्षा और सहूलियतों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील की ताकि परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हो सकें और छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जा सके। प्राचार्य ने बीएसईआईडीसी द्वारा बनाए जा रहे पांच स्मार्ट क्लास रूम में एक्सेसरी नही लगाने पर अपनी चिंता से अधीक्षण अभियंता को अवगत कराते हुए कहा कि बिना सहयोगी सामग्रियों के स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग संभव नही है। प्रो. राय ने कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों, जैसे ऑडिटोरियम, गर्ल्स कॉमन रूम, स्मार्ट क्लास, आदि परियोजना से जुड़ी एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काम निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा किया जाय। अधीक्षण अभियंता ने संवेदकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण के निर्देशित मानकों का संपूर्ण अनुपालन निश्चित होना चाहिए। मौके पर प्रो. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. इम्तियाज, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, श्याम पासवान, रमाशंकर कुमार, सकलदेव मिस्त्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।