इकरा बोलीं, बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत हमारे पूजनीय, उनके लिए सिर भी कटा देंगे
Muzaffar-nagar News - इकरा बोलीं, बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत हमारे पूजनीय, उनके लिए सिर भी कटा देंगे
कैराना लोस क्षेत्र की सपा सांसद इकरा हसन ने किसान महापंचायत में कहा कि जनअक्रोश रैली में जिन्होंने भाकिूय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ निंदनीय काम को अंजाम दिया है वह भी किसी आतंकी से कम नहीं है। कहा कि महेंद्र सिंह टिकैत हमारे पूजनीय है, उनके लिए हम सर भी कटा देंगे। सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि जीआईसी मैदान में आयोजित महापंचायत में बाबा नरेश टिकैत के एक आह्वान पर ही हजारों किसानों की भीड़ एकत्रित हुई। यह हमारी ताकत और एकता है। इस ताकत को अनुशासित रूप से बनाकर हमे चलना है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम निंदा करते हैं।
हर एक व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकियों पर हम लानत भेजते हैं। राकेश टिकैत कोई नेता नहीं है। ये धरती से जुड़े वो पुत्र हैं, जिन्होंने सबके हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीड़ की हड्डी है। इस दौरान इकरा हसन ने कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं और आतंकी प्रवृत्ति के लोगों को भेज कर हमले करा रहे हैं। यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के गुस्से के कारण आज मौसम भी गर्म है। कहा कि महेंद्र सिंह टिकैत हमारे पूजनीय है, उनके लिए हम सर भी कटा देंगे। हम जन्मजात राष्ट्रवादी है: अतुल प्रधान मुजफ्फरनगर। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने किसान महापंचायत में जमकर प्रशासन और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि जनाक्रोश रैली में हर जाति का व्यक्ति था, लेकिन उसमें कुछ गुंडे भी थे, जो यह सोचते हैं कि अधिकारियों के दम पर वह कुछ भी कर जाएंगे। राकेश टिकैत के साथ जो हुआ। इसके बदले में हम लोग भी किसान के साथ खड़े हैं। यह अच्छी बात हैं कि किसान महापंचायत के जरिए नरेश टिकैत जी ने सभी को जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निर्णय नरेश टिकैत जी का है, लेकिन महापंचायत से रैली का मुंह एसएसपी और डीएम कार्यालय की तरफ मोड़ना चाहिए। यह तो इमरजेंसी मीटिंग है, लेकिन किसान महापंचायत में आगरा, मथुरा, पंजाब, हरियाणा हरिद्वार के लोगों के साथ हमारी माता-बहने भी आने को तैयार बैठी है। सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम जन्मजात राष्ट्रवादी है, लेकिन इनके राष्ट्रवाद में गरीबी नहीं है। किसान नहीं है, कमजोर नहीं है। यह अंग्रेजों की दलाली करते आए हैं। सभी समाज व धर्म को एक साथ एकत्रित करने का काम महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत, महाराजा सूरजवंशी, चौधरी चरण सिंह व सरदार पटेल ने किया, जो अब राकेश टिकैत का परिवार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले गुंडे पकड़ने नहीं गए तो हम ही उनको पकड़कर लाएंगे। ------ जल संधी में खामियों का पत्र लिखकर देश के सामने रचा आडंबर: युद्धवीर सिंह जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत में पहुंचे भाकियू व जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला होने के दौरान प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे। हमले के बाद वह देश में तो आ गए, लेकिन कैबिनेट मीटिंग और सर्वदलिय बैठक तक में शामिल नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने इसे अवसर माना और बिहार में जाकर राजनीतिक इस्तेमाल करने का प्रयास किया। देश में प्रचारित किया जा रहा है कि हमने पाकिस्तान का पानी रोक दिया है। बहुत अच्छा होता यदि पानी रोक दिया जाता। हम किसान भी उनके समर्थन में खड़े होते। उन्होंने कि जल संधी से सबंधित जो चिट्ठी भारत के सचिव ने पाकिस्तान के सचिव को लिखी है, उसमें केवल यह लिखा गया कि जल संधी में कुछ खामिया हैं, जिनको दूर किया जाना है। पानी रोकने की उसमें कोई बात नहीं लिखी गई है। देश के लोगों सामने सिर्फ आडम्बर किया गया है। इस तरह का छल-कपट किया जा रहा है और फिर इनके गुर्गे देश का माहौल खराब करने के लिए हमले करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि लगाम नही लगाई गई तो इस देश में 564 रियासतें फिर बनेगी, हमको साथ आकर लड़ना पड़ेगा। --- हम किसानों के साथ है, आतंकी घटना शर्मनाक: मदन भैया खतौली विधायक मदन भैया ने महापंचायत में कहा कि किसानों के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले राकेश टिकैत के साथ हम हमेशा खड़े हैं। जब इनका गाजीपुर में आंदोलन हुआ तब भी हमे उनके साथ वहां खड़े रहे हैं। अब मुजफ्फरनगर में उनके साथ अभद्रता हुई तो यहां भी उनके साथ किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंचे हैं। हम किसानों और कमेरों की लड़ाई में उनके सहयोगी है। किसान के मान सम्मान की लड़ाई में किसानों के साथ है। देश में घटी आंतकवादी घटना शर्मनाक है। आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ देश की साहुनुभूति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।