आद्रा मंडल में विकास कार्य को रद्द रहेंगी दो जोड़ी मेमू पैंसेजर
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य के चलते 5 से 11 मई तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। आसनसोल आद्रा मेमू पैसेंजर (68046-68045) पूरी तरह से रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी और मार्ग में बदलाव...

चक्रधरपुर, संवाददाता। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को 5 मई से 11 मई ट्रेन नंबर आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर(68046-68045) रद्द रहेगी। वहीं आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू पैंसेजर 9 और 11 मई को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट होकर चलने वाली ट्रेनें ट्रेन नंबर (68090-68089) आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू पैंसेजर 5 ,10 और 11 मई को गुंडा बिहार तक ही जाएगी। इन तिथियों में इस ट्रेन का गुंडा बिहार से मेदिनीपुर की यात्रा रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर (68056-68060) टाटानगर आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 5, 9 और 10 मई को आद्रा तक ही जाएगी। इस दिन इस ट्रेन का आद्रा आसनसोल की सेवा रद्द रहेगी।
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर हटिया टाटानगर हटिया एक्सप्रेस(18601) 5, 8 और 11 मई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल परुलिया कोटशिला मुरी के बजाय परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडाबिहार मुरी होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।