ग्रामीणों ने एपीएस कंपनी मालिक और साथियों के खिलाफ दी तहरीर
Meerut News - मेरठ के परतापुर के खानपुर गांव में किसानों ने एपीएस कंपनी के खिलाफ पंचायत की। किसानों ने आरोप लगाया कि कंपनी के लोगों ने उन पर पिस्टल तानकर धमकी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने थाने में कंपनी के मालिक के...

मेरठ। परतापुर के खानपुर गांव में किसानों ने एपीएस कंपनी के खिलाफ पंचायत कर आगे की रणनीति तैयार की। इसके बाद परतापुर थाने में कंपनी के मालिक और उसके सिक्योरिटी टीम समेत कई लोगों के खिलाफ हमला करने की तहरीर दी। आरोप लगाया कि एपीएस कंपनी के साथ आए लोगों ने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। दूसरी ओर जिन किसानों पर एक दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था, उनके पक्ष में महापंचायत की तैयारी की जा रही है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का निर्माण कार्य जैनुद्दीनपुर से साकरपुर तक किया जा रहा है। इस दौरान परतापुर थानाक्षेत्र के खानपुर गांव से डीएमई का कुछ हिस्सा भी आ रहा है।
खानपुर के ग्रामीण लगातार एक समान मुआवजा नीति के तहत मुआवजा मांग रहे हैं। साथ ही सर्विस रोड, अंडरपास और बाकी मांग भी की जा रही हैं। इसी बात को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था, जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई थी। इस मामले में पांच मई को बैठक कर समाधान कराने पर रजामंदी हुई थी। दोपहर करीब तीन बजे के आसपास निर्माण कार्य करने वाली एपीएस कंपनी के मालिक देवेंद्र सिंह अपने साथी दीपक कुमार, हनी, अंकित तोमर, विनीत सिंह, मनीष मित्तल, विशाल, आकाश गुर्जर समेत कुछ अन्य साथ आए और काम शुरू करा दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों से टकराव हो गया। इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत की। इसके बाद करीब 50 ग्रामीण परतापुर थाने पहुंचे और एपीएस कंपनी के मालिक समेत उनके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। -------------------------------- किसान नेता और सपा नेता संपर्क में आए किसानों के पक्ष में सपा विधायक अतुल प्रधान और कई अन्य नेता आ गए हैं। कई किसान नेता ने भी खानपुर के किसानों को समर्थन दिया है। किसानों की सर्विस रोड और बाकी मांग को जायज बताया है। किसानों की बड़ी महापंचायत की भी तैयारी की जा रही है। -------------------------------- तो क्या किसान नेता ने कराया बवाल पुलिस को छानबीन में पता चला है कि एक किसान नेता सर्विस रोड के बहाने अपनी जमीन निर्माण क्षेत्र में देना चाह रहा है। इसी के चलते सर्विस रोड मांगी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इसी को लेकर गुरुवार को बवाल कराया गया था। -------------------------------- किसानों की ओर से एक तहरीर मिली है। पुलिस को लगाए गए आरोपों की जांच का निर्देश दिया गया है। बाकी किसानों से भी बातचीत के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम लगी है। नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।