मोबाइल लुटा नोकिया का, पुलिस ने बरामद दिखाया ओपो का
Meerut News - सरधना में कांवड़ मार्ग पर ट्रक मिस्त्री से मोबाइल लूट की घटना का खुलासा किया गया। बदमाशों ने नोकिया का मोबाइल लूटा था, लेकिन पुलिस ने ओपो का मोबाइल बरामद किया। इस पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि एफआईआर...

सरधना। कांवड़ मार्ग पर दौराला गंगनहर पुल के पास ट्रक हुई मोबाइल लूट की घटना का शुक्रवार को सरधना पुलिस ने खुलासा कर दिया। ट्रक मिस्त्री से बदमाशेां ने नोकिया का मोबाइल लूटा था, जबकि पुलिस ने खुलासे में बदमाश के पास से ओपो का मोबाइल बरामद दिखाया। गुडवर्क की जल्दबाजी में पुलिस यह भूल गई कि एफआईआर में नोकिया का मोबाइल लुटने का जिक्र किया है। पुलिस इस खुलासे को लेकर सवालों के घेरे में है। गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हर्रा निवासी ट्रक मिस्त्री शाहरुख से मोबाइल लूटा था। बदमाश सरधना की ओर फरार हुए थे। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बदमाशों द्वारा नोकिया का मोबाइल लूटने का जिक्र किया।
शुक्रवार शाम सरधना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें लूट का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार दिखाया। आरोपी का नाम इरशाद निवासी किला खेवान है। पुलिस के अनसुार आरोपी पर लूट-चोरी के लगभग 13 मुकदमे सरधना थाने में दर्ज हैं। पुलिस के खुलासे पर बड़ा सवाल उठ गया है। पीड़ित से नोकिया कंपनी का मोबाइल लूटा गया, जबकि पुलिस ने ओपो का फोन बरामद दिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।