प्रतिबंधित दवाओं का मिला अवैध भंडारण, मेडिकल स्टोर सील
Rampur News - औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार और उर्मिला वर्मा ने नवाबगंज के एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर इसे सील कर दिया। मेडिकल स्टोर में अवैध दवाओं का भंडारण मिला और संचालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए गए। सीज...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 3 May 2025 06:27 AM

औषधि निरीक्षक ने टीम के साथ छापेमारी कर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। साथ ही मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं के नमूने लिए गए। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार और उर्मिला वर्मा ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर चेक किए। टीम ने गांव नवाबगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इस मेडिकल पर टीम को अवैध औषधीय का भंडारण मिला, जबकि मेडिकल स्टोर से संबंधित दस्तावेज भी संचालक नहीं दिखा पाया। बताया कि सीज की गई औषधि की कीमत लगभग 54 हज़ार रुपए है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।