आदि शंकराचार्य ने हम सभी को सनातन धर्म की उपयोगिता सिखाई
Lucknow News - आदि गुरु शंकराचार्य की जन्म जयंती लखनऊ, संवाददाता। जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के प्राकट्य दिवस

आदि गुरु शंकराचार्य की जन्म जयंती लखनऊ, संवाददाता। जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार सिंचाई भवन मुख्यालय पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारियों ने आदि शंकराचार्य जी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमें नए रूप में आदि शंकराचार्य के जीवन का स्मरण करना होगा और जीवन के अनेक द्वंद्वों को आत्म विज्ञान में समन्वित करने की प्रेरणा और उसका उपाय आचार्य शंकर के जीवन और उनकी वाणी से ग्रहण करना होगा। आदि शंकराचार्य ने पूरी दुनिया को भारतीय दर्शन का जहां एक तरफ लोहा मनवाया। वहीं अद्वैत वेदांत की अभेद दृष्टि, अनेकता में एकता की शिक्षा आज की भारतीय संस्कृति को प्रदान की।
विषम परिस्थितियों में एकता के सूत्र में बंधे रहने का मंत्र दिया और हम सब को सनातन धर्म की उपयोगिता सिखाई । वहीं सचिवालय संघ के हरिशरण मिश्र ने बताया कि आज जहां पूरे विश्व का ध्रुवीकरण हो रहा है, वहीं यह जरूरी है कि हम सनातनी एकजुट होकर आदि शंकराचार्य के सिद्धांतों की ओर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि बच्चों के पाठ्यक्रम में आदि शंकराचार्य की जीवनी अनिवार्य रूप से पढ़ाई जानी चाहिए । इस मौके पर शिक्षिका रीना त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अमरजीत मिश्रा, संतोष मिश्रा, राजा बाबू शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग और कर्मचारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।