Criminal Gang Arrested in Giridih Two Apprehended Cash and Stolen Items Recovered सरिया में अपराधिक वारदात को अंजाम देने आये कोढ़ा गिरोह के दो अपराधी धराए, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCriminal Gang Arrested in Giridih Two Apprehended Cash and Stolen Items Recovered

सरिया में अपराधिक वारदात को अंजाम देने आये कोढ़ा गिरोह के दो अपराधी धराए

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में कोढ़ा गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 25 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये अपराधी बुजुर्गों और बड़ी रकम निकालने वालों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
सरिया में अपराधिक वारदात को अंजाम देने आये कोढ़ा गिरोह के दो अपराधी धराए

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने आये कोढ़ा गिरोह के दो अपराधियों को धर दबोचा गया है वहीं दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक मोटरसाईकिल एवं डिक्की तोड़ने वाले एक कील एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। वहीं छिनतई का 25 हजार रुपए भी बरामद हुआ है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधी व फरार होने में सफल रहे दो अन्य अपराधी धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र के कंचन टॉकिज के पास किराये पर रूम लेकर रहते हैं।

वहीं से धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह में बैंक के पास जाकर बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति या महिला तथा मोटी रकम निकालने वाले व्यक्तियों का रेकी करते थे और फिर उनका पीछा करके डिक्की तोड़कर पैसा निकाल लेते थे या रुपए वाला झोला छिनकर भाग जाते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग वापस अपने किराए के रुम में लौट जाते थे। कैसे हुई गिरफ्तारी एसपी डॉ बिमल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा गिरोह के कुछ अपराधी छिनतई की वारदात को अंजाम देने के लिए सरिया थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर एसडीपीओ बगोदर-सरिया की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सरिया थाना क्षेत्र के सरिया बाजार में अवस्थित बैंक एवं आस पास के क्षेत्र में छापामारी की। छापामारी की दो दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर बगोदर की ओर भागने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया। सरिया कॉलेज के पास काले रंग के पल्सर वाहन संख्या जेएच15एफ/1620 पर सवार दो युवक को पकड़ लिया गया। वहीं एक बाइक पर सवार दो युवक भागने में सफल रहे। पकड़े गये अपराधियों का नाम पकड़े गये अपराधियों में बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी मुन्ना यादव उर्फ नन्दु यादव एवं श्याम यादव शामिल है। वहीं भागने में सफल रहने वाले अपराधियों में नया टोला जुराबगंज निवासी शंकर यादव एवं गुड्डू यादव शामिल है। ये दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे। कई वारदातों में कबूला अपराध एसपी डॉ बिमल ने बताया कि पूछताछ में दोनों अपराधियों ने सरिया थाना क्षेत्र में घटित कई वारदातों में अपना अपराध कबूला है। उन्होंने बताया कि सरिया क्षेत्र में 11 अप्रैल 2025 को एक बुजुर्ग से 48 हजार रूपये की छिनतई, 17 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़कर 02 लाख रूपये रूपये निकाल लेने, 19 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति की बाइक के हैंडल में टंगा 01 लाख 50 हजार रुपए रखा हुआ थैला छिन लेने एवं 24 अप्रैल 2025 को साईकिल से जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से 01 लाख रुपए रखा हुआ थैला छिन लेने के मामले में पकड़े गये दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने पुलिस को यह भी बताया कि छिनतई किये गये रुपए चारों में बराबर-बराबर हिस्सा बंटा था। एक-एक को हिस्से में 80 हजार-80 हजार रुपए मिले थे। अपराधियों का है आपराधिक इतिहास एसपी डॉ बिमल ने बताया कि पकड़े गये एवं फरार होने में सफल रहे अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी मुन्ना यादाव के विरूद्ध कटिहार के कोढ़ा थाना में कांड संख्या 08/2018 एवं 259/2019 दर्ज है। वहीं फरार होने में सफल रहे अपराधी शंकर यादव के विरूद्ध कोढ़ा थाना कांड संख्या 334/2023 तथा गुड्डू यादव के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रोबर्टगंज थाना में कांड संख्या 915/2022 व कांड संख्या 247/2022, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कोतवाली सिटी थाना में कांड संख्या 170/2022, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी सिटी थाना में कांड संख्या 463/2018 एवं बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना में कांड संख्या 478/2020 दर्ज है। क्या-क्या हुआ बरामद एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से व उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एवं छिनतई के कई सामान को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद सामान में बाइक 01, हेलमेट 01, मोबाइल, 02, डिक्की तोडने वाला कील 01, पेचकस 01, पंचर करने वाला लोहे का कील 01, झोला एवं बैग 04, गमछा 01, टी-शर्ट 01 एवं छिनतई का 25 हजार रूपये नकद बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।