Brother s Abduction Leads to High Tension Drama on Electric Tower एक भाई का अपहरण और दूसरे भाई के घायल होने के सदमे में टॉवर में चढ़ा था युवक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBrother s Abduction Leads to High Tension Drama on Electric Tower

एक भाई का अपहरण और दूसरे भाई के घायल होने के सदमे में टॉवर में चढ़ा था युवक

धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर में बुधन महतो ने अपने भाई के अपहरण और दूसरे भाई के घायल होने के कारण तनाव में आकर बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। करीब एक घंटे तक टॉवर पर रहने के बाद, पूर्व विधायक और मुखिया की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
एक भाई का अपहरण और दूसरे भाई के घायल होने के सदमे में टॉवर में चढ़ा था युवक

धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर। एक भाई का अपहरण और दूसरे भाई का बिजली पोल से गिरकर घायल होने से बड़े भाई बुधन महतो सदमे में है और उसी टेंशन में आकर उसने हाई टेंशन बिजली प्रवाहित टॉवर पर चढ़ गया था। जिस समय युवक बिजली टॉवर पर चढ़ा था उस समय उसमें बिजली करंट भी प्रवाहित था। बाद में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और मुंडरो मुखिया बंधन महतो की पहल से कुछ देर के लिए लाइन कटाई गई थी। एक घंटे से भी अधिक समय तक वह टॉवर पर चढ़ा रहा और ड्रामा करता रहा। हद तो तब हो गई जब वह टॉवर और तार के बीच के डीश में जाकर बैठ गया था।

उसके इस हरकत से वहां मौजूद उसके परिजनों के साथ ग्रामीणों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। उधर टॉवर पर वह ड्रामा कर रहा था जबकि पत्नी सहित परिजनों के द्वारा उसकी सलामती के लिए भगवान से दुआ की जा रही थी। बता दें कि बुधन महतो के एक भाई उत्तम महतो का 25 अप्रैल को नाइजर में अपहरण कर लिया गया है जबकि दूसरा भाई प्यारी महतो 26 अप्रैल को कानपुर में बिजली पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ऐसे में परिजनों की नींद और चैन दोनों गायब हो गई है। इस बीच घर के बड़ा बेटा बुधन महतो की इस हरकत से परिजनों की सांसें मानों कुछ पल के लिए थम गई थी। टॉवर से वह सही सलामत उतरा तब परिजनों ने राहत की सांस ली। बुधन ने हिन्दुस्तान के इस प्रतिनिधि को बताया कि एक भाई का अपहरण होने और दूसरे भाई के घायल होने से वह टेंशन में आ गया और इसी कारण उसने थोड़ा बहुत नशापान कर लिया था और टॉवर पर चढ़ गया था। बताया जाता है कि वह बिजली के टॉवर लेन में पिछले कई सालों से काम करता आ रहा है। इसके कारण उसे टॉवर पर चढ़ने का अभ्यास है। बुधन महतो की पत्नी करमी देवी ने बताया कि पति के इस हरकत से कुछ पल के लिए ऐसा लग रहा था जैसे सांसें थम गई हो। इधर ग्रामीण भी किसी अनहोनी की आशंका से डरे- सहमे थे। इस बीच युवक सकुशल जब टॉवर से नीचे उतर गया तब पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों और परिजनों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।