मुस्कान-साहिल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
Meerut News - मेरठ में सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने...

मेरठ। सौरभ हत्याकांड में जिला कारागार में बंद मुस्कान-साहिल की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। सरकारी वकील रेखा जैन की ओर से सेशन कोर्ट में आवेदन किया गया है। दोनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश किया जा सकता है। इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में तीन मार्च को सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उसके शव के चार टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में सीमेंट व डस्ट के घोल से जमा दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 19 मार्च को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
तभी से दोनों सलाखों के पीछे हैं। उन्हें सरकारी वकील के रूप में एडवोकेट रेखा जैन मिली हैं। रेखा जैन ने बताया कि 24 अप्रैल को उन्होंने लोअर कोर्ट में मुस्कान-साहिल की जमानत के लिए याचिका डाली थी। 27 अप्रैल में कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। अब सेशन कोर्ट में आवेदन किया गया है। इस पर सुनवाई पहले एक मई को निर्धारित थी लेकिन उनके आग्रह पर कोर्ट ने तीन मई का समय निर्धारित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।