फोन चोरी होते ही बजने लगेगा अलार्म, फोन में यूज करें Google Anti Theft फीचर Google Anti Theft Alarm can save your phone from theft here is how to enable it, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Anti Theft Alarm can save your phone from theft here is how to enable it

फोन चोरी होते ही बजने लगेगा अलार्म, फोन में यूज करें Google Anti Theft फीचर

स्मार्टफोन में गूगल का एंटी थेफ्ट फीचर इस्तेमाल करने की स्थिति में आपका फोन चोरी होने पर तेजी से अलार्म बजने लगेगा। इस फीचर को यूज करना आसान है और हम इसे इनेबल करने का तरीका बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
फोन चोरी होते ही बजने लगेगा अलार्म, फोन में यूज करें Google Anti Theft फीचर

स्मार्टफोन चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और संभव है कि आप भी ऐसे हादसों का शिकार बन रहे हैं। बस-ट्रेन से लेकर मेट्रो तक में कई बार लोगों का फोन जेब से निकल जाता है और चोरी हो जाता है। इस परेशानी से यूजर्स को छुटकारा दिलाने के लिए Google की ओर से खास सुरक्षा फीचर ऑफर किया जा रहा है। इस फीचर के साथ आपका फोन चोरी होते ही उसमें अलार्म बजने लगेगा।

खास फीचर का नाम Anti Theft Alarm है और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है। आइए आपको बताएं कि आपके Android फोन में इस फीचर को कैसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स

एंड्रॉयड डिवाइस में ऐसे यूज करें एंटी-थेफ्ट अलार्म

- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। ध्यान रहे कि आपका फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर अपडेट होना चाहिए।

- आपको सेटिंग्स मेन्यू में स्क्रॉल-डाउन करने के बाद Security and Privacy का विकल्प दिखाया जाएगा।

- इसमें जाने के बाद More Security पर टैप करें।

- आपको Anti-Theft Features का विकल्प मिलेगा, जिसपर टैप करने के बाद नया मेन्यू ओपेन हो जाएगा।

- अगले स्क्रीन पर Anti-Theft Alarm ऑप्शन दिखने लगेगा। इसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें।

बता दें, इतना करने के बाद आपका फोन चोरी होने की स्थिति में उसमें जोर से अलार्म बजने लगेगा। इस तरह फौरन चोर को पकड़ा जा सकेगा और फोन का बचाव हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी

Find my device की भी ले सकते हैं मदद

आप ‘Find My Device’ ऐप या वेबसाइट के जरिए अपने गुम हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं, और उसमें रिमोटली तेज आवाज वाला अलार्म बजा सकते हैं। अगर फोन साइलेंट मोड में हो, तब भी यह अलार्म बजता है। यह अलार्म इतनी तेज होता है कि आस-पास के लोग भी उसे सुन सकते हैं, जिससे फोन को ढूंढना आसान हो जाता है। यह फीचर खासकर तब काम आता है, जब फोन कहीं घर या ऑफिस में गिर गया हो या भीड़-भाड़ वाली जगह पर गुम हो गया हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।