मनियारी : पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत
मुजफ्फरपुर के किनारू पंचायत के चौर स्थित पोखर में शुक्रवार को रामवरण मांझी (55) की डूबने से मौत हो गई। वह सुबह बकरी चराने गया था और शौच के दौरान गहरे पानी में चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 10:58 PM

मुजफ्फरपुर। किनारू पंचायत के चौर स्थित पोखर भी शुक्रवार को डूबने से रामवरण मांझी (55) की मौत हो गई। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना पर एसआई प्रीति कुमारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामवरण मांझी सुबह में बकरी चराने के लिए चौर में गया था। शौच के दौरान पोखर में जाने के दौरान वह गहरे पानी चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। थानेदार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।