Grand Kalash Yatra for Pran-Pratishtha Yagya at Hanuman Mandir in Dawoodpur मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra for Pran-Pratishtha Yagya at Hanuman Mandir in Dawoodpur

मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

दाउदपुर के बनवार स्थित हनुमान मंदिर में चार दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और मांझी सरयू नदी से जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञाचार्य पंडित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 2 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के बनवार स्थित लखारांव ब्रह्म बाबा के परिसर में नव निर्मित हनुमान मंदिर में आयोजित चार दिवसीय प्राण - प्रतिष्ठा महायज्ञ व अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधान में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जय हनुमान, हर-हर महादेव, जय श्रीराम, हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए जलभरी के लिए मांझी रवाना हुए। इसके बाद मांझी सरयू नदी के रामघाट घाट पर यज्ञाचार्य पंडित मुन्ना मिश्रा के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में जलभरी की और पुन: जयघोष करते हुए अनुष्ठान स्थल पर पहुंचे।

कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित कर यज्ञाचार्य सहित अन्य विप्रजनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चार दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत की। यज्ञ समिति के सदस्य व मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को मूर्ति की नगर भ्रमण व शनिवार को हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व उसी दिन अखंड अष्टयाम का शुभारंभ होगा। रविवार को पूर्णाहुति व महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह यज्ञ समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।