23,999 रुपये में फोल्डेबल फोन, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये पांच मुड़ने वाले स्मार्टफोन
Amazon Great Summer Sale में स्मार्टफोन्स पर एक से बढ़कर एक डील्स मिल रही हैं। सेल में आपका कम दाम में फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। सेल में एक फ्लिप फोल्ड फोन 24 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है।
Amazon Great Summer Sale में स्मार्टफोन्स पर एक से बढ़कर एक डील्स मिल रही हैं। अगर आप मुड़ने वाला स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो सेल में आपका फोल्डेबल फोन रखने का सपना पूरा हो सकता है। सेल में फोल्डेबल फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है।

TECNO Phantom V Flip 2
अमेजन पर यह फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन पर 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे क्लेम करते ही फोन की कीमत 34,999 रुपये रह जाएगी। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 4720 एमएएच बैटरी है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
TECNO Phantom V Flip
अमेजन पर यह फ्लिप फोल्ड फोन 23,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 1.32 इंच का कवर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच बैटरी है। फोन में 64 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कवर डिस्प्ले गोल शेप में दी गई है।
Tecno Phantom V Fold 2
अमेजन पर यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 89,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन पर 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे क्लेम करते ही फोन की कीमत 69,999 रुपये रह जाएगी। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 7.85 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 6.42 इंच का कवर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 5750 एमएएच बैटरी है। फोन में 30 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं।
Motorola razr 50
अमेजन पर यह फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट के साथ आता है और इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy Z Flip3 5G
अमेजन पर यह फोन 49,990 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.7 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले और 1.9 इंच की कवर स्क्रीन है। फोन में 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे और सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 3300 एमएएच बैटरी है।
(कवर फोटो क्रेडिट-NYT)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।