Xiaomi का 5G फोन अब सबसे सस्ते में, सेल में कीमत रह गई 8000 रुपये से भी कम Xiaomi 5G smartphone under 8000 rupees get Redmi A4 5G on huge discount in Amazon Sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 5G smartphone under 8000 rupees get Redmi A4 5G on huge discount in Amazon Sale

Xiaomi का 5G फोन अब सबसे सस्ते में, सेल में कीमत रह गई 8000 रुपये से भी कम

शाओमी का 5G फोन ग्राहकों को Amazon Great Summer Sale में तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ग्राहक Redmi A4 5G को 8000 रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही Great Summer Sale में मिल रहा है। अगर आपका बजट 8000 रुपये से भी कम है, तो शाओमी का Redmi A4 5G बजट डिवाइस तगड़ी छूट के चलते खरीदा जा सकता है। इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया गया है, साथ ही इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।

Xiaomi का 5G फोन अब सबसे सस्ते में, सेल में कीमत रह गई 8000 रुपये से भी कम

नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको 5G मॉडल का चुनाव करना चाहिए। ऐसा इलिए क्योंकि Jio, Airtel और Vi की ओर से यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस तो दिया जा रहा है लेकिन केवल वही यूजर्स यह डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके पास 5G फोन हैं। Redmi A4 5G में स्टैंड-अलोन 5G सपोर्ट मिल रहा है और यह Jio True 5G का फायदा यूजर्स को दे सकता है।

 

ये भी पढ़ें:गजब! ₹6000 से कम में Smart TV, अमेजन सेल की इस डील पर सबकी नजर

खास ऑफर्स के साथ मिल रहा है फोन

रेडमी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर सेल के दौरान 7,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 7,550 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

Loading Suggestions...

फोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के पास बचत का मौका, इस सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करने में फायदा

ऐसे हैं Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशंस

Redmi A4 5G एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है, जो अच्छे परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देती है, और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।