15 मिनट के लिए अंधेरे में डूबे रहे मुसलमानों के मकान,जिले में चला बत्ती गुल अभियान
सिमडेगा के मुसलमानों ने 30 अप्रैल को नए वक्फ कानून के विरोध में 'बत्ती गुल अभियान' चलाया। इस दौरान सभी मुसलमानों ने अपने घरों और दुकानों की बत्तियाँ 15 मिनट तक बंद रखीं। यह अभियान ऑल इंडिया मुस्लिम...

सिमडेगा। जिले के मुसलमानों ने 30 अप्रैल को बत्ती गुल अभियान चलाया। अभियान के दौरान मुसलमानों के मकान,दुकान आदि 15 मिनट तक अंधेरे में डूबे रहे। इस दौरान मकान में न कोई बल्ब जला और ना ही कोई चिराग। नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बत्ती गुल अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सभी मुसलमान अपने अपने मकानों और प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल कर रखे। बताया गया कि 30 अप्रैल की रात 9 बजे से 9: 15 बजे तक अपने मकानों की बत्ती गुल कर रखे।इस अभियान के बारे सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के सदर मो ग्यास ने बताया कि नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बत्ती गुल अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।