मोहम्मदी में 48 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज क्षेत्र के कई गांवों में भीषण बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। चुरईपुरवा और औरंगाबाद बिजली उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति ठप है। संविदा लाइनमैनों की ड्यूटी समाप्त होने के कारण 48 घंटे से अधिक...

मैगलगंज। बिजली विभाग मोहम्मदी रीजन के अंतर्गत आने वाले उपखंड क्षेत्र मैगलगंज के कई गांव इन दिनों भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। चुरईपुरवा व औरंगाबाद बिजली उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। बताया जा रहा है कि संविदा पर कार्यरत लाइनमैनों को उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी से हटाए जाने के बाद यह संकट उत्पन्न हुआ है। लगातार 48 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। खेतों में सिंचाई का कार्य रुक गया है, जिससे गन्ना और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
वहीं, घरों में पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वाटर लेवल कम होने के कारण नल काम नहीं कर रहे हैं और सबमर्सिबल पंप बिजली के अभाव में ठप पड़े हैं। उमस भरी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के बीच ग्रामीण रातें काटने को मजबूर हैं। इनवर्टर और मोबाइल जैसे जरूरी उपकरण भी चार्ज न होने के कारण बंद हो गए हैं। स्थिति यह हो गई है कि लोग पीने के पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए दूर-दराज तक भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क किया और टोल फ्री नंबरों के अलावा एक्स प्लेटफॉर्म पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। इस बाबत उपखंड के अवर अभियंता उमेश गौर ने बताया कि संविदा कर्मियों को ड्यूटी से हटाए जाने के बाद उनके पास फील्ड में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारी नहीं बचे हैं। जो स्थायी कर्मचारी हैं, वे भी संविदा कर्मचारियों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। ऐसे में मरम्मत और लाइन सुधार जैसे कार्य संभव नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और संविदा कर्मियों की बहाली सहित वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को इस भीषण संकट से राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।