Police Announce Search for Fugitive Robbery Suspects in Maureshidabad Village डकैती के दो आरोपित 15 वर्षों से लापता, पुलिस को तलाश, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice Announce Search for Fugitive Robbery Suspects in Maureshidabad Village

डकैती के दो आरोपित 15 वर्षों से लापता, पुलिस को तलाश

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज के मऊरशीदाबाद गांव में 15 वर्ष से फरार दो आरोपितों अशोक और छेदा लाल के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई। दोनों आरोपित डकैती के मामले में वांछित हैं और 15 साल पहले गांव छोड़कर चले गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 3 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
डकैती के दो आरोपित 15 वर्षों से लापता, पुलिस को तलाश

कायमगंज, संवाददाता। 15 वर्ष पहले क्षेत्र के मऊरशीदाबाद गांव के जजियान में झोपडी डाल कर रहने वाले डकैती के एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई। पुलिस के अनुसार वांछित अशोक और उसका पिता छेदा लाल दोनों मऊरशीदाबाद, जजियान से करीब 15 वर्षों से लापता बताए जा रहे हैं। कोतवाली में तैनात एसएसआई सुरजीत सिंह ने हमराह फोर्स के साथ न्यायालय द्वारा जारी वाद के अंतर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र 82 सीआरपीसी की तामील कराने गांव पहुंचे। मौके पर ग्राम प्रधान शोएब खां व भूमि स्वामी अमान ने बताया कि दोनों आरोपित करीब 15 वर्ष पहले गांव में उक्त भूमि पर झोपड़ी डालकर रहते थे।

बाद में मुकदमे दर्ज होने के बाद वे स्थान छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह भूमि कब्रिस्तान के रूप में चिन्हित है। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों से जानकारी की गई तो सभी ने यही बताया कि अशोक व छेदा बहेलिया जाति के हैं और शिकार व चोरी का काम करते थे। वे करीब 15 वर्षों से गांव में दिखाई नहीं दिए हैं। पुलिस ने मौके पर मुनादी कराई गई, डुगडुगी पिटवाई। एसएसआई ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ डकैती के गंभीर मामले दर्ज हैं और तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।