सस्ते में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, Tecno के नए मॉडल का डिजाइन कन्फर्म Tecno Pova Curve 5G moniker confirmed brand shares new poster showing curved display and sleep design, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pova Curve 5G moniker confirmed brand shares new poster showing curved display and sleep design

सस्ते में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, Tecno के नए मॉडल का डिजाइन कन्फर्म

टेक्नो की ओर से जल्द कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया फोन Tecno Pova Curve 5G लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस का टीजर पोस्टर सामने आया है और इसे खास डिजाइन के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
सस्ते में आ रहा है कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, Tecno के नए मॉडल का डिजाइन कन्फर्म

स्मार्टफोन कंपनी Tecno की ओर से इसकी Pova सीरीज के नए डिवाइसेज का भारतीय मार्केट में लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है और Pova Curve 5G का डिजाइन सामने आया है। बीते दिनों कंपनी की ओर से एक टीजर वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें इसका रियर डिजाइन दिख रहा है। नया फोन इसी महीने भारतीय मार्केट का हिस्सा बन सकता है।

कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर पोस्टर में Tecno Pova Curve 5G की झलक दिखी है और फोन का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है। इस फोन का कर्व्ड-डिस्प्ले एजेस पर भी दिख रहा है, जिससे यह प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है। डिवाइस का फ्रेम बेहद पतला है और इसे बेहतरीन एस्थेटिक्स के लिए पॉलिश्ड फिनिश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर शुरू हुई सेल, इन टॉप-3 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है सबसे तगड़ी छूट

स्टाइलिश लुक के साथ दिख रहा है फोन

फोन का सबसे अलग डिजाइन एलिमेंट इसका ऑरेंज-एक्सेंट वाला बटन है, जो 'पावर की' हो सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा बंप नजर आ रहा है, जिसके तीन ओर ट्राईएंग के आकार की LED यूनिट दी गई है। इसके अलावा साथ में वर्टिकल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। स्लीक डिजाइन के बावजूद इस फोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है। 

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप Smart TV डील्स, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम

कुल मिलाकर Pova Curve 5G में बड़ा डिजाइन शिफ्ट देखने को मिलने वाला है और नया फोन प्रीमियम विजुअल अपील ऑफर करेगा। टेक्नो डिवाइस के कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में डिवाइस के और भी डीटेल्स सामने आ सकते हैं। हालांकि, अब तक बाकी स्पेसिफिकेशंस सका खुलासा नहीं हुआ है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।