Flipkart पर शुरू हुई सेल, इन टॉप-3 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है सबसे तगड़ी छूट
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से खास SASA LELE सेल शुरू की गई है। इस सेल के दौरान ढेरों डिवाइसेज पर खास छूट का फायदा दिया जा रहा है। हम टॉप-3 डील्स लेकर आए हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर SASA LELE सेल आज दोपहर से लाइव हो चुकी है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रहे बैंक ऑफर्स के तहत SBI क्रेडिट कार्ड या ईएमआई विकल्प से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
Google Pixel 8a
Google डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट कराया गया है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5,250 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस 32,749 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने या मौजूदा फोन को एक्सचेंज करने पर 23,600 रुपये तक की एक्सट्रा छूट मिल सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Apple iPhone 13
128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Apple iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये में उपलब्ध है। स्पेशल प्राइस के लिए ऑफर में 2,000 रुपये की कटौती की जा रही है। इसके साथ ही, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस 43,499 रुपये रह जाएगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर इसमें 24,050 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
Vivo T4 5G
वीवो फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे यह फोन 19,999 में मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर के चलते पुराने फोन पर 13,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।