वनप्लस ला रहा 7000mAh बैटरी, दमदार प्रोसेसर वाले दो स्मार्टफोन, सामने आई डिटेल
OnePlus तेजी से अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब नॉर्ड सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस अपने नेक्स्ट जनरेशन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन मॉडल तैयार कर रही है।
OnePlus तेजी से अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब नॉर्ड सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस अपने नेक्स्ट जनरेशन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन मॉडल तैयार कर रही है। अब, इन दोनों स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। एक टिप्स्टर ने इनकी डिटेल्स को लीक किया है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...

OnePlus Nord 5 और CE 5 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
द टेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस अपडेट को टिप्स्टर योगश बरार ने एक्स शेयर किया गया है। एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन मॉडल के कोडनेम क्रमशः 'लेक्सस' और 'होंडा' होने की बात कही गई है। इन दोनों डिवाइस में प्लास्टिक बिल्ड और अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज होने की बात भी कही गई है।

टिप्स्टर ने आगे बताया कि दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के मीडियाटेक चिपसेट से लैस होने की संभावना है। वनप्लस के नॉर्ड 5 मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e चिप मिल सकता है, जबकि वनप्लस नॉर्ड CE 5 स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8350 चिप से लैस हो सकता है (पहले बताया गया था कि इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 या मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8400 चिप होगा)। इसके अलावा, दोनों फोन में 7000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है (पहले वनप्लस नॉर्ड CE 5 में 7100mAh की बैटरी होने की बात कही गई थी।)।
इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला
टिप्स्टर के अनुसार, ये दोनों वनप्लस नॉर्ड फोन अलग-अलग लॉन्च डेट पर लॉन्च हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि वे POCO F7 (अपकमिंग), iQOO Neo 10R (लॉन्च), मोटोरोला एज 60 प्रो (लॉन्च), और OPPO K13 टर्बो (अपकमिंग) स्मार्टफोन के साथ मुकाबला करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।