आधी से भी कम कीमत में Google Pixel फोन, इस सेल में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Flipkart SALA LELE Sale अब सभी के लिए लाइव हो चुकी है। सेल में पिक्सेल के पॉपुलर फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। एक पिक्सेल फोन तो अपनी लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। देखें लिस्ट

Flipkart SALA LELE Sale अब सभी के लिए लाइव हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप गूगल पिक्सेल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। सेल में पिक्सेल के पॉपुलर फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। एक पिक्सेल फोन तो अपनी लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा पिक्सेल फोन बेस्ट रहेगा…

1. Google Pixel 7
फ्लिपकार्ट के अनुसार, सेल में यह पिक्सेल फोन 28,249 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.3 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 10.8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और गूगल टेंसर G2 चिपसेट है।
2. Google Pixel 9a
फ्लिपकार्ट के अनुसार, सेल में यह पिक्सेल फोन 44,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से 5,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और गूगल टेंसर G4 चिपसेट है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

15% OFF

Samsung Galaxy A56
8 GB / 12 GB RAM
128 GB / 256 GB Storage
6.7 inches Display Size

₹44999
₹52999खरीदिये

15% OFF

Samsung Galaxy A56
8 GB / 12 GB RAM
128 GB / 256 GB Storage
6.7 inches Display Size

₹44999
₹52999खरीदिये

3. Google Pixel 8a
फ्लिपकार्ट के अनुसार, सेल में यह पिक्सेल फोन 29,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से 23,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और गूगल टेंसर G3 चिपसेट है।
4. Google Pixel 9
फ्लिपकार्ट के अनुसार, सेल में यह पिक्सेल फोन 64,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.3 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 10.5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और गूगल टेंसर G4 चिपसेट है।
5. Google Pixel 9 Pro XL
फ्लिपकार्ट के अनुसार, सेल में यह पिक्सेल फोन 1,04,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6.8 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 42 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और गूगल टेंसर G4 चिपसेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।