सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया
गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी ने सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले और पीडीए समाज के उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति को ज्ञापन...

गाजियाबाद। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले और पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में सपा नेताओं ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में करणी सेना ने हमला किया। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने राष्ट्रपति से उचित कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दोनों अध्यक्षों के अलावा नितिन त्यागी, राजन कश्यप, रमेश प्रजापति, धर्मवीर डबास, अमरपाल शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, सिंह राज जाटव, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।