Kris Srikkanth blasts head coach Justin Langer and mentor Zaheer Khan on rishabh Pant batting LSG में ऋषभ पंत की हालत देख श्रीकांत भड़के, जहीर खान और लैंगर को लिया आड़े हाथ, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kris Srikkanth blasts head coach Justin Langer and mentor Zaheer Khan on rishabh Pant batting

LSG में ऋषभ पंत की हालत देख श्रीकांत भड़के, जहीर खान और लैंगर को लिया आड़े हाथ

ऋषभ पंत के साथ सही तालमेल नहीं होने के लिए पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर और मेटॉर जहीर खान को फटकार लगाई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
LSG में ऋषभ पंत की हालत देख श्रीकांत भड़के, जहीर खान और लैंगर को लिया आड़े हाथ

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जहीर खान के साथ उनकी तीखी बहस भी देखने को मिली। भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान को ऋषभ पंत को सही तरह से हैंडल नहीं करने के लिए लताड़ लगाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत 10 पारियों में सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मेमें ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए सातवें नंबर पर आए और इस दौरान पारी में सिर्फ दो गेंदें बची थी। पंत के देरी से आने के कारण को जानने के लिए सभी उत्सुक थे। वह मैच में रन भी नहीं बना सके। बैटिंग आने से पहले पंत डगआउट में 19वें ओवर में इंतजार करते हुए टीम के मेंटर जहीर खान के साथ बातचीत करते दिखे।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो चीकी चीका पर कहा, “मुझे समझ में नहीं आया। वह केवल दो गेंदें खेलने क्यों आए? लैंगर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? टीम प्रबंधन क्या करने की कोशिश कर रहा है? जहीर खान क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?”

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के नाम भी है हैट्रिक, IPL में Hat-trick से जुड़ीं दिलचस्प बातें

पंत के निचले क्रम में बल्लेबाजी के उतरने के फैसले पर श्रीकांत ने कहा, ''मुझे नहीं पता। कुछ लोग कह रहे हैं कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी। लेकिन वह कप्तान है। उसे अंदर जाने के लिए किसी की अनुमति क्यों चाहिए। आखिरकार यह टीम प्रबंधन का फैसला है।" ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |