Teachers Protest for Old Pension Scheme and Other Demands in Uttar Pradesh 15 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTeachers Protest for Old Pension Scheme and Other Demands in Uttar Pradesh

15 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना

Balia News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, स्कूलों का समय सुबह सात से 12 बजे करने, पदोन्नति और प्रोन्नत वेतनमान देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 1 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
15 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली, गर्मी में स्कूलों का समय सुबह सात से 12 बजे तक करने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने समेत 15 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। सभा के बाद डीएम कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद एडीएम (नमामि गंगे) राजेश कुमार को दिया। बीएसए कार्यालय पर धरना को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के अलावा सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय आदि ने संबोधित किया।

संचालन डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों को उनका हक मिलना चाहिए। न्यूनतम वेतन 17140 व 18150 देने, विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 व 2004 तथा अन्य ऐसे शिक्षक, जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पहले प्रकाशित हो चुका था लेकिन नियुक्ति उसके बाद हुई थी, उन्हें पुरानी पेंशन देने की मांग की। प्रदेश में भीषण गर्मी तथा हीट वेव को देखते हुए विद्यालयों का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक करने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में भी अंतरजनपदीय स्थानांतरण की तरह प्रधानाध्यापक का एक दूसरे के साथ पारस्परिक सामान्य स्थानांतरण करने, अंतरजनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर कम से कम 50 प्रतिशत निर्धारित करने, आकांक्षी जिलों के शिक्षकों को भी सामान्य अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ देने की आवाज बुलंद की गयी। इस दौरान वीरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अजय सिंह, जितेन्द्र प्राताप सिंह, शशि ओझा, अनिल पाण्डेय, तुषार कान्त राय, बलवन्त सिंह, सत्यजीत सिंह, अवधेश, सुशील, अजीत पाण्डेय, नीरज सिंह, आदित्य जय प्रकाश, संजय दुबे, सतीश वर्मा, समरजीत बहादुर सिंह, संतोष सिंह, शत्रुघ्न यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।