मसूरी का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने मसूरी में कश्मीरी व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। सीओ मनोज असवाल ने कश्मीरी दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और सुरक्षा में मदद का वादा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी...

पुलिस ने मसूरी में व्यवसाय कर रहे कश्मीरियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। सीओ मनोज असवाल ने इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय कोतवाली में कश्मीरी दुकानदारों, बाहरी मजदूरों, फेरी वालों के साथ बैठक की। उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा को लेकर हर वक्त पुलिस की ओर से मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने बताया कि शहर में जितने भी कश्मीरी व्यापारी और अन्य लोग रह रहे हैं, उनके साथ सौहार्दपूर्ण परिचय बैठक की है। बताया कि देश में ऐसी घटनाएं होने पर कतिपय संगठनों द्वारा प्रतिक्रियाएं की जाती हैं, इस दृष्टि से यहां रह रहे कश्मीरी नागरिकों को पुलिस सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने का काम किया गया।
असवाल ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति विशेष या संगठन द्वारा कश्मीरी व्यवसायों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा की पूर्व में जो घटना कश्मीरी फेरी वालों के साथ हुई थी, उसमें पुलिस ने उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की, जिन्होंने ऐसा काम किया। पिछले एक सप्ताह से किसी भी कश्मीरी व्यवसायी के साथ कोई अभद्रता की घटना सामने नहीं आई है, जो भी यहां से गया है वह स्वत: अपनी इच्छा अनुसार गया है। कहा कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।