Road Accidents in Ballia Injure Three Including Farmer सड़क हादसों में किसान समेत तीन लोग घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRoad Accidents in Ballia Injure Three Including Farmer

सड़क हादसों में किसान समेत तीन लोग घायल

Balia News - बलिया में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में किसान सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया। पहली घटना में किसान हरेंद्र यादव को डम्पर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 1 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में किसान समेत तीन लोग घायल

बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटे के अंदर हुई सड़क दुर्घटनाओं में किसान समेत तीन लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बैरिया, हिसं के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी 51 वर्षीय हरेंद्र यादव गुरुवार की सुबह अपने खेत से परवल तोड़कर साइकिल से बीबी टोला (रानीगंज) मंडी में बेचने जा रहे थे। वह एनएच 31 पर इलाके के सोनबरसा गांव के सामने पहुंचे थे तभी मिट्टी लदे डम्पर ने टक्कर मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इस कदर हुई कि वह साइकिल समेत गड्ढ़ें में चले गये। हादसे के बाद चालक डम्पर लेकर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने घायल किसान को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि ग्रीनफिल्ड-वे निर्माण कार्य में लगे डम्पर इलाके में दिन-रात दौड़ लगा रहे हैं। उनसे अब तक कई हादसे हो चुके हैं। नगरा, हिसं के अनुसार पुलिया से टकराने के बाद पलटी बाइक पर सवार तीन युवक बुधवार की रात गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता है कि इलाके के डिहवां निवासी 20 वर्षीय रोशन राजभर, 18 वर्षीय आकाश राजभर तथा 18 वर्षीय बंटी राजभर किसी काम से स्थानीय कस्बा में आये थे। वहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच गांव की चट्टी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद गड्ढ़ें में पलट गयी। हादसे में तीनों घायल हो गये। उन्हें स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।