Mirzapur DM Launches Development Projects Power Loom Plant and River Renovation डीएम ने खजुरी नदी के जीर्णोद्धार का किया शुभारम्भ, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur DM Launches Development Projects Power Loom Plant and River Renovation

डीएम ने खजुरी नदी के जीर्णोद्धार का किया शुभारम्भ

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने दो विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। इनमें सबसे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 2 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने खजुरी नदी के जीर्णोद्धार का किया शुभारम्भ

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने दो विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। इनमें सबसे पहले सिटी विकास खण्ड के ग्राम खजुरी में किरन महिला ग्राम संगठन स्वंय सहायता समूह की तरफ से स्थापित पावर लूम प्लांट में तैयार किए गए प्रथम चुनरी/साड़ी को विन्ध्याचल के गंगा घाट पर विधिवत पूजन अर्चन कर स्वंय सहायता समूह की महिलाओ के साथ साड़ी व कलश को लेकर डीएम मां विन्ध्यवासिनी देवी को अर्पित किया। साथ ही पावर लूम प्लांट के उतरोत्तर विकास की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सिटी के अलावा किरन महिला ग्राम संगठन स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रही।

इसके बाद डीएम व सीडीओ ने ग्राम बरकछा के खजुरी नदी के जीर्णोद्धार के लिए विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन के बाद मनरेगा के महिला श्रमिको के साथ फावड़ा चलाकर नदी की खोदाई का शुभारम्भ किया। डीएम ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि 06 गांवो से होते हुए 14 किलोमीटर लम्बी इस नदी का जीर्णोद्धार होने से इसमें पानी रूकेगा तथा आस पास के जल स्तर को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। डीएम ने कहाकि बरसात की प्रत्येक बूंद जहां गिरे उसे इकट्टा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रकृति का दिया हुआ नदी रूपी बर्तन हम सभी के पास है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। नदी का जीर्णोद्धार मनरेगा श्रमिकों से कराया जाएगा। इस अवसर पर खण्ड अधिकारी सिटी के अलावा ग्राम प्रधान व कर्मचारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।