Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsIshleen Kaur Tops ISC Board Exam in Commerce from Maria School
इशलीन कौर ने कॉमर्स छात्राओं में मारी बाजी
जसपुर की कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की पुत्री इशलीन कौर ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स की छात्राओं में टॉप किया है। उसने 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 1 May 2025 06:03 PM

जसपुर। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की पुत्री इशलीन कौर ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में स्कूल में कॉमर्स की छात्राओं में टॉप किया है। आईएससी बोर्ड रिजल्ट में मारिया स्कूल में अध्ययनरत ग्राम कलियावाला निवासी सुखवीर भुल्लर की पुत्री इशलीन कौर ने 82.5 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य फादर जोमोन टीए समेत विधायक आदेश चौहान, डा. शुभ, जगजीत भुल्लर, अमनप्रीत सिंह, मनजिंदर, गजेंद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, राहुल बंटी आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।